बजाज ने लंच की दुनिया की पहली CNG बाइक “बजाज फ्रीडम… CNG+पेट्रोल बाइक”

Share this News

बजाज ने लंच की दुनिया की पहली CNG बाइक “बजाज फ्रीडम… CNG+पेट्रोल बाइक”


बजाज ने मार्किट में कल अपनी CNG बाइक लांच की. यह दुनिया की पहली CNG बाइक है. इसकी कीमत करीब 90000 से 1,10000 रखी है. यह बाइक 5 किलो गैस में करीब 330KM चलेगी.

यह ख़बर हम सब भारतीयों के लिए बेहद की खुशी की है. क्योंकि यह बाइक दुनिया की पहली बाइक है. इसको लेकर लोग भी काफी उत्सुक दिख रहे हैं. लेकिन मुझे इस बाइक को देखने पर एक चीज़ काफी चिंतनीय लगी. वो ये कि जब मैंने इसमें सिलेंडर की प्लेसमेंट देखी तो हैरान रह गया. बिल्कुल आपकी सीट के एकदम नीचे. मतलब एकतरह से हम कह सकते हैं की चलते फिरते बम के ऊपर बैठोगे… हालांकी बाइक को लेकर बजाज ने सुरक्षा के कई मानक पास किये है. लेकिन सवाल ये है कि मानक तो कई CNG गाड़ियों ने पास किए फिर भी इन गाड़ियों में आग लग गयी.

दुसरे पहलु पर बात करें तो भारत में कोई भी इलेक्ट्रोनिक वस्तु सामान्यतयः 40 से 42 डिग्री के अनुरूप बनाई जाती है जबकी आज का वास्तविक टेम्प्रेचर इसे कहीं अधिक है. अगर भूले- भटके कोई हादसा होता भी है तो सिलेंडर की पोजीशन के हिसाब से आपका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…