Thu. Sep 25th, 2025

180 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाला का बाइक जप्त

Share this News

180 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाला का बाइक जप्त

संवादाता – नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम मे एक शराब का होम डिलीवरी करने वाला के बाईक से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया,वही पुलिस को देख बाईक छोड़ कर धंधेबाज फरार होने मे सफल बताया जा रहा है।

घटना एएसआई बीजेद्र नरायण के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक को नामजद किया गया है।जिसमे बताया है कि पैगम्बरपुर चौक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी,जहा पुलिस को देख कर एक युवक विपरीत दिशा की ओर भागने लगा जिसको पुलिस बल ने दौराकर पकड़ का प्रयास किया,परन्तु

उक्त युवक बाइक छोड़कर करार हो गया,जिस बाइक की तलाशी ली गयी,तो सीट के निचे से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।वही बाइक सवार कन्हौली मनोहर निवासी जुगेश राय के रूप मे स्थानीय लोगो द्वारा पहचान बताया गया।जिसे उत्पाद अधिनियम द्वारा आरोपित कर गिरफ्तारी की प्रयास मे पुलिस जुट गयी है।