पंच,सरपंच का मानदेय भत्ता नही मिलने ज्ञापन सौपा
पंच,सरपंच का मानदेय भत्ता नही मिलने ज्ञापन सौपा
संवाददाता – नवनीत मिश्रा
बनियापुर (सारण) पंच ,सरपंच का पिछले 31माह से वर्तमान वित्तीय वर्ष तक मानदेय नही मिलने पर पैगंबरपुर पंचायत के सरपंच मुन्ना साहु ने बीडीओ को ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन मे बताया गया है कि वर्ष 2016-17 से अब तक 31 माह का मानदेय का भुगतान नही होने आर्थिक कठिनाई का सामना
करना पड़ रहा है।सरपंच ने बताया कि पूर्व मे भी इस आशय का लिखित शिकायत जिलाधिकारी सारण व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है।परन्तु आज तक इस दिशा मे कोई कारगर पहल नही दिखा,जिसके बाद पुनः प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।