
BHU: यूजी में कल से फिर प्रवेश का मौका, एक हजार होगा शुल्क;

सार
स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें अभ्यर्थियों को पोर्टल पर ही एक हजार रुपये जमा करने होंगे। इससे उनकी सीट लॉक हो जाएगी।
विस्तार
बीएचयू यूजी में चार राउंड तक चली प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी करीब डेढ़ हजार सीटें खाली रह गई हैं। चार सितंबर यानी बृहस्पतिवार से बीएचयू यूजी का स्पॉट राउंड शुरू हो रहा है। इसके मद्देजनर अलग-अलग विभागों की सीटें वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी। स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें अभ्यर्थियों को पोर्टल पर ही एक हजार रुपये जमा करने होंगे। इससे उनकी सीट लॉक हो जाएगी।
नहीं भर पा रहीं प्रोफेशनल कोर्स की सीटें
बीएचयू यूजी में 40 से ज्यादा ऐसे कोर्स हैं, जिसमें एक भी सीट ही नहीं बची है। वहीं, किसी में सिर्फ जनरल या तो किसी में सिर्फ कोटे की सीटें बच गई हैं। फूड प्रोसेसिंग मैनेजमेंट में 53 सीटें, फैशन टेक्नोलॉजी में 41, मेडिकल लैब टेक में 41, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 44, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में 34, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में 40, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट में 30 और भूगोल के साथ अर्थ साइंस में स्नातक की 25 सीटें बच गई हैं।