Sat. Apr 20th, 2024

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए छपरा सीएस सागर दुलार ने जन चेतना अभियान के लिए जन चेतना गाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया

Share this News

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए छपरा सीएस सागर दुलार ने जन चेतना अभियान के लिए जन चेतना गाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया

BBJ-NEWS

छपरा: सारण जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलार सिन्हा कोरोना वैक्सिंग लेने के लिए लोगों को जागृत करने हेतु जन चेतना गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। ज्ञात हो कि प्लान नेशनल के सहयोग से एलियोस हेल्थ केयर दिल्ली द्वारा बिहार के 10 जिलों में जन अभियान चलाया जा रहा है। एलियोस हेल्थ केयर मैनेजिंग डायरेक्टर सब्बर तौसीफ बतलाया कि वैसे जहां कोरोना वैक्सीनेशन दर कम है विशेष रूप से हम जन चेतना अभियान लोगों को वैक्सिंग देने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इस क्रम में अगले एक महीने में एक लाख में लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है

बिहार के दस जिला छपरा (सारण), वैशाली मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज एवं खंड के जिले देवघर, हजारीबाग, खूंटी, रांची, वेस्ट सिंहभूम एवं प्रदेश के एक जिला गौतम बुद्ध नगर में यह जन चेतना अभियान चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलार सिन्हा ने बताया कि हमें 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवा कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है इस अवसर पर जिला इम्यूनाइजेशन आफिसर, डॉक्टर चंद्रेश्वर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं प्लान के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, एलियोस के कार्यक्रम पदाधिकारी सफदर तौकीर, स्टेट हेड रवि प्रकाश सुमन, समन्वयक शंकर कुमार राय, रितेश रंजन, श्याम कुमार, हिमांशु एवं अन्य लोग उपस्थित थे।