
Bihar Crime: झोले में सिर लेकर घूम रहा था युवक, कब्र खोदकर शव से काटकर लाया था;

सार
Kishanganj Crime: किशनगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को झोले में कटे इंसानी सिर के साथ पकड़ा गया, जिसे वह एक कब्र से शव से काटकर लाया था। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछा तो पूरी सच्चाई सामने आ गई |
विस्तार
किशनगंज जिले में कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला टाऊन थाना क्षेत्र के महीन गांव पंचायत अंतर्गत मड़ुआ टोली का है। ग्रामीणों ने जब युवक को झोले में सिर ले जाते हुए देखा तो इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीमारी से हुई थी कथित तांत्रिक की मौत
जानकारी के अनुसार, कथित तांत्रिक ब्रिजेन राय उर्फ अलगू बाबा की मौत करीब 14–15 दिन पहले बंगाल के लाहिल में बीमारी से हुई थी। इसके बाद उन्हें वहीं दफना दिया गया था। लेकिन मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि उनकी कब्र में धड़ मौजूद है, मगर सिर गायब है।
झोले में मिला कटा हुआ सिर
इसी बीच घटनास्थल से करीब सात किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने एक युवक श्री प्रसाद को झोले में सिर ले जाते हुए देखा। पूछताछ में पता चला कि वह तंत्र-मंत्र साधना के लिए अलगू बाबा का सिर कब्र से निकालकर ले आया था। जैसे ही इसकी खबर फैली, मृतक का सिर उसने बांस के झाड़ में टांग दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्रामीणों की सूचना पर टाऊन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी श्री प्रसाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि यह घटना बंगाल क्षेत्र की है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है।
दहशत में ग्रामीण, जांच जारी
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि आरोपी लंबे समय से तंत्र-मंत्र की साधना करने में जुटा था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।