
Bihar Crime: सीवान में रास्ते को लेकर विवाद में हुई जमकर मारपीट

सार
Bihar Crime: घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि दबंग लगातार रास्ते को लेकर दादागिरी कर रहे थे और कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विस्तार
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी रास्ते पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान मठिया गांव निवासी 45 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
परिजनों के अनुसार, जिस रास्ते से गांव के लोग वर्षों से आवाजाही कर रहे थे, उसी रास्ते को गांव के दबंगों ने अपनी निजी जमीन बताकर अवरुद्ध करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। बीते दिनों जब मृतका के परिवार के सदस्य उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो विरोधी पक्ष के लोगों ने उन्हें रोक दिया और मारपीट कर दी। इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिनमें संजू देवी की स्थिति गंभीर थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि दबंग लगातार रास्ते को लेकर दादागिरी कर रहे थे और कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले में सिसवन थाना प्रभारी टुनटुन कुमार ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके दौरान मारपीट हुई और महिला संजू देवी गंभीर रूप से घायल हुई। उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
गांव में हुई इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस रास्ते पर सभी का समान अधिकार है, उसे जबरन कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही थी। महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।