Thu. Sep 25th, 2025

Bihar Crime News: दहेज और अवैध संबंध के शक में नई नवेली दुल्हन की गई जान

Share this News

Bihar Crime News: पटना के बिहटा में दहेज और अवैध संबंध के शक में नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. नवविवाहिता के शव को सोन नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया गया. 5 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी. पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

Bihar Crime News: (मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा) दहेज की मांग और अवैध संबंध के शक ने एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली. बिहटा थाना इलाके में 22 वर्ष के पुनीता कुमारी की हत्या कर उसके शव को सोन नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया गया. मृतका की शादी पांच महीने पहले ही गुड्डू कुमार उर्फ रोही, जो कि दोघरा छिलका के रहने वाले हैं , उनसे हुई थी. पुनीता का मायका बिक्रम आंध्रा चौकी है.

12 सितंबर से थी लापता

परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष गाड़ी, चैन और पैसों की मांग कर रहा था और इसी कारण वह लगातार प्रताड़ित की जा रही थी. रक्षाबंधन पर मायके आने के बाद 12 सितंबर को पति ने उसे बिक्रम बाजार बुलाया, जिसके बाद से वह लापता हो गई. भाई मनीष कुमार ने बिक्रम थाना में गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.

पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसी बीच सोमवार को मृतका के परिजनों को लड़के के पिता ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दबिश देकर पति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में हत्या की बात कबूल की और उसके निशानदेही पर शव बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की गई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस पूछताछ में पति ने यह भी स्वीकार किया कि दहेज विवाद के साथ-साथ उसे पत्नी पर किसी और से संबंध होने का शक था. शक और दहेज की मांग के बीच उत्पन्न तनाव ने आखिरकार इस जघन्य हत्या को जन्म दिया. मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो पुनीता की जान बच सकती थी. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.