बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; मिलेंगी कई सुविधाएं
बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; मिलेंगी कई सुविधाएं
बिहार सरकार द्वारा जून तक 5500 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिस पर मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जाएगी। किसानों को रियायत दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना का ज्यादा से ज्यादा विस्तार देने पर जोर दिया जा रहा है। इस योजना से अब तक 2978 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किया जा चुका है। इन बैंकों में कृषि यंत्रों की संख्या 15,497 है जिस पर 341.46 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है।
मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत होगा काम
- सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत राज्य के जिन पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किए जाएंगे
- उन पैक्सों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट जिला सहकारिता पदाधिकारियों से मांगी गई है।
- इस योजना से जनवरी तक ज्यादा से ज्यादा पैक्सों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
- मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना का मुख्य उद्देश्य पैक्सों में कृषि बैंक स्थापित करना है
- जिसके माध्यम से लघु एवं सीमांत किसानों की आधुनिक कृषि उपकरणों का लाभ मिल सके।
- प्रत्येक पैक्स को कृषि यंत्र क्रय करने हेतु 50 प्रतिशत ऋण (ब्याज सहित) एवं 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में कुल 15 लाख रुपये दिया जा रहा है।
शेखपुरा के अरियारी पंचायत में पैक्स चुनाव संपन्न
शेखपुरा के अरियरी प्रखण्ड के कुल दस पंचायत में डीहा को छोड़कर नौ पांचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से पैक्स का चुनाव सम्पन्न करा लिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के उपरान्त शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय में मतगणना का कार्य भी रात से लेकर शनिवार की अहले सुबह तक समाप्त करा लिया गया। पैक्स चुनाव में तीन पुराने चेहरे ही लौट सके हैं। जबकि छह पैक्स में नए लोगों को जीत हासिल हुआ है। पुराने चेहरों में सनैया पंचायत से मो नेआज खान, विमान से हरिकांत शर्मा उर्फ पंकज कुमार तथा कसार पंचायत से लगातार जीत हासिल करते आ रहे जुगल किशोर प्रसाद का नाम शामिल है। नए लोगों का जिन्हे पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी मिली।
शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड में चुनाव हुआ संपन्न
बरबीघा प्रखंड के सात पंचायत के लिए होने वाले पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था की मौजूदगी में संपन्न हुआ। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान केंद्र पर जाते दिखे जो संध्या 4:30 तक जारी रहा। पैक्स चुनाव के बाद देर रात मतगणना के बाद आए नतीजों में छह पैक्स में पुराने चेहरे पर ही मतदाताओं ने अपना विश्वास जता कर उन्हें विजय बनाया। जबकि मालदह पैक्स में पुराने पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ नुनु लाल सिंह निर्विरोध चुने गए।पांक पैक्स अध्यक्ष के रूप में धीरज कुमार , कुटोत पैक्स अध्यक्ष के रूप में रामविलास सिंह, पिंजड़ी पैक्स अध्यक्ष निर्मला देवी,तेउस पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह, केवटी पैक्स अध्यक्ष के रूप में बबलू कुमार, सामस बुजुर्ग पंचायत से पैक्स अध्यक्ष जनार्दन सिंह को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा देर रात प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रखंड कार्यालय परिसर में देर रात तक प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ देखी गई। जीत के बाद फुल मालाओं से समर्थकों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जीत की बधाई दी। इस चुनाव में सबसे अधिक 63 प्रतिशत मतदान केवटी एवं सबसे कम 49 प्रतिशत मतदान सामस बुजुर्ग पंचायत में हुआ।जबकि बाकी पैक्स में मतदान प्रतिशत लगभग 55 प्रतिशत के आस पास रहा।