Thu. Sep 11th, 2025

Bihar News: पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या,

Share this News

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश का खौफनाक अंजाम देखने को मिला. 21 वर्षीय रोहित कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई, जिससे मोहल्ले में तनाव फैल गया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर, गांधी नगर रोड नंबर पांच में बुधवार देर रात 21 वर्षीय रोहित कुमार को चाकू मार दिया गया. यह हमला पूर्व में बनी रंजिश के चलते हुआ. घायल रोहित को उपचार के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिवार और मोहल्ले में पसरा मातम

रोहित की मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. तनाव को देखते हुए नगर DSP टू विनिता सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.

सूत्रों के अनुसार मृतक रोहित और आरोपी अभिषेक पहले गहरे दोस्त थे. 27-28 जुलाई को सावनी मेला को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी बढ़ गई थी. मारपीट के बाद अभिषेक के परिजनों ने रोहित पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, तब से दोनों परिवारों में तनाव लगातार बढ़ता रहा.

घटना का पूरा हाल

बुधवार रात रोहित अपने साथी चंदन के साथ गली में खड़ा था. तभी पीछे से आकर अभिषेक ने उसकी पीठ में दो चाकू घोंप दिए. चंदन की चिल्लाहट पर लोग मौके पर पहुंचे और रोहित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस कार्रवाई

डीएसपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. मोहल्ले में तनाव के कारण पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक पहले भी रोहित के चचेरे भाई राजेश से झगड़ा कर चुका था और बार-बार मारने की धमकी देता रहा. पिछले तीन हफ्तों से दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही थी, जिसका नतीजा अब इस हत्या के रूप में सामने आया.