
BPSC99 बैच शिक्षकों ने रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाए

BPSC99 बैच शिक्षकों ने रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाए
बीपीएससी 99 शिक्षकों ने नौकरी की 25वीं वर्षगांठ मिलन पैलेस गुदरी में मनाए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत 99 बैच के शिक्षक रहे एवं वर्तमान में बिहार प्रशासनिक सेवा में उप सचिव(डी आर डी ओ) पद पर आसीन श्री जफरुद्दीन जी और प्रखंड विकास पदाधिकारी,थावे श्री अजय प्रकाश राय,शिक्षिका सरिता कुमारी,हरिनारायण सिंह ,विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किए।
छपरा के माननीय विधायक सीएन गुप्ता जी ,उपमेयर रागिनी गुप्ता,शिक्षक कालीचरण, सुरेंद्र सिंह,राकेश सिंह,विनोद चौधरी ने केक काटकर 99 बैच के शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दिए। छपरा नगर निगम की डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता जी, दोनों पदाधिकारी जफरुद्दीन अंसारी और अजय प्रकाश जी, जदयू महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विद्याशंकर विद्यार्थी जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ,लाल बदन राय , और आज पत्रिका शिक्षक संघ के प्रधान सचिव कमलेश्वर राय ने शिक्षकों को शाल , मोमेंटो और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किए।इस अवसर पर सम्मानित अतिथि मांधारी सिंह,विनोद जी, ने अपना विचार रखें। शिक्षक पुत्री कशिश ने अपने बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों के खूबियां के बारे में बताइ। मंजूर आलम ने प्रार्थना गीत गाए
इस अवसर पर बीपीएससी से प्रधानाध्यापक बनी शिखा सिंह, सुचिता कुमारी, विद्या कुमारी ,रूबी कुमारी ,रेखा कुमारी को तृप्ति , अनामिका, अनिता कुमारी,आशा देवी ने मोमेंटो ,शॉल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित की। मंच संचालन अरविंद पांडे और अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। 99 बैच के 100 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ,गुलाब का फूल देकर अतिथियों ने स्वागत किया।सम्मानित अतिथियों का स्वागत 99 बैच के शिक्षकों ने किया।
इस अवसर पर 99 के शिक्षक मंजूर आलम ,विनोद चौधरी, मनजीत तिवारी, ब्यास सिंह ,अवधेश सिंह, अवधेश पांडे, कालीचरण, विनय तिवारी, संजय प्रसाद, विनोद तिवारी अरुण पांडे, रश्मि, संजीव कुमार अखिलेश सिंह,अमित कुमार , डॉक्टर जय किशोर सिंह , गीतेश गुंजन ,अशोक कुमार शर्मा ,अरुण कुमार पांडे ,अजय कुमार मांझी, नुरुल होड़ा अंसारी ,अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह ,सरिता कुमारी, अनिल कुमार राम ,रविंद्र कुमार दास ,संजीव सिंह ,दिलीप कुमार सिंह , और शैलेश कुमार सिंह आदि ने अपना विचार रखे।