Mon. Oct 20th, 2025

छपरा जंक्शन पर विडियो सर्विलांस सिस्टम का उदघाटन

Share this News

छपरा जंक्शन पर विडियो सर्विलांस सिस्टम का उदघाटन

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन रेल यात्रियों एवं सम्पत्ति की सुरक्षा तथा अवांछनीय घटनाओं पर नजर रखने में अत्यन्त कारगर वीएसएस का उदघाटन गुरूवार को किया गया। उदघाटन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। उन्होंने परिचालन विभाग में नवस्थापित विडियो सर्विलांस सिस्टम (वी.एस.एस.) कन्ट्रोल रूम से उद्घाटन फलक का अनावरण कर किया। समारोह में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक अमिताभ ओझा। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एस.सी.प्रसाद, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त डा एस.के.सैनी, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.शाह, मुख्य संचार इंजीनियर पी.के.राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) नुरूद्दीन, महाप्रबन्धक के सचिव डी.के.खरे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, रेल टेल के महाप्रबन्धक दीपू श्याम सहित रेलवे एवं रेलटेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने विडियो सर्विलांस सिस्टम (वी.एस.एस.) की कार्यपद्धति को देखने के उपरान्त इसमें सिस्टम इम्प्रूवमेंट के लिये अनेक व्यवहारिक सुझाव दिये। उन्होंने वी.एस.एस. को और अधिक कारगर बनाने के लिये इसमें फेस रिकगनिशन सिस्टम विकसित करने तथा खराब कैमरों का अलार्म , एलर्ट सुविधा भी विकसित करने का सुझाव दिया । रेल टेल के अधिकारियों ने महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी के सुझावों को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुये इन्हें वी.एस.एस. में समाहित करने का आश्वासन दिया। महाप्रबन्धक ने कहा कि इससे क्राइम नियंत्रण में तथा जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। रेल यात्रियों एवं सम्पत्ति की सुरक्षा तथा अवांछनीय घटनाओं पर नजर रखने में अत्यन्त कारगर वी.एस.एस. का रेलवे स्टेशनों पर प्रावधान रेल कारपोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड (रेल टेल) द्वारा समस्तभारतीय रेल के 6124 स्टेशनों पर किया जा रहा है। प्रथम चरण में भारतीय रेल पर 300 से अधिक वीएसएस स्थापित किये गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर प्रथम चरण में वीएसएस की शुरूआत 12 स्टेशनों पर की गई है, जिसमें लखनऊ मण्डल के बस्ती, गोण्डा एवं खलीलाबाद, इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम एवं रूद्रपुर सिटी तथा वाराणसी मण्डल के बलिया, मऊ, बेल्थरा रोड,

आजमगढ़, देवरिया सदर, छपरा एवं सीवान स्टेशन सम्मिलित हैं। चरणबद्ध तरीके से पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इस प्रणाली का विस्तार किया जायेगा । पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे कि गोरखपुर, लखनऊ जं पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वीएसएस में आईपी आधारित कैमरा लगा है। इस प्रणाली के माध्यम से तीन स्तरों मुख्यालय, मण्डल एवं स्टेशन स्तर पर मानिटरिंग की सुविधा है। हर कैमरे की बहुत ज्यादा रिकार्डिंग कैपिसिटी है। रेलवे स्टेशनों पर इसे प्रमुख रूप से प्रवेश एवं निकास द्वार सहित रेलवे सुरक्षा बल, टेलीकाम एवं रेल टेल के संयुक्त निरीक्षण में चिन्हित अन्य स्थलों पर लगाया गया है। हर स्टेशन पर लगभग 40 कैमरे लगेंगे। इस प्रणाली में 10 केवी के क्षमता का यूपीएस लगा है तथा दो घंटे से ज्यादा का बैकअप है। उच्च क्वालिटी के कैमरों के साथ सर्वर में 20 जीबी का हार्ड डिस्क भी लगाया गया है। वीएसएस में ले-आउट फेसिलिटी भी है, जिससे एक साथ कई स्थलों की मानिटरिंग की जा सकेगी ।