Thu. Apr 25th, 2024

मुख्यमंत्री ने 2705.35 करोड़ रुपये की 989 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

Share this News

मुख्यमंत्री ने 2705.35 करोड़ रुपये की 989 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

रिपोर्ट-सुमित झा   

दरभंगा, 10 अगस्त 2021:- माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से स्वास्थ्य विभाग के 2705.35 करोड़ रुपये की 989 परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ, उद्घाटन एवं लोकार्पण अधिवेशन भवन पटना से किया गया।बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा दरभंगा जिलान्तर्गत गौड़ाबौराम प्रखण्ड आसी ग्राम में 1.27 करोड़ रुपये के लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास/कार्यारंभ किया गया।

इसके साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित राज्य के 05 चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल यथा – पी.एम सी.एच., एन.एम.सी.एच., ए.एन.एम.एम.सी.एच. एवं जे.एल.एन.एम.सी एच में  8.60 करोड़ लागत से 1433 बेड पर मेडिकल गैस पाइप लाइन, बेनीपुर सहित बिहार के 37 अनुमण्डलीय अस्पताल में 20.75 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2723  बेड पर मेडिकल गैस पाइप लाइन एवं डी.एम.सी.एच सहित राज्य के 03 चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जिसमे पी.एम.सी.एच. व एन.एम.सी.एच. शामिल हैं, में 42.81 करोड़ रुपये की लागत से बने क्रायोजेनिक टैंक के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था का उद्घाटन/लोकार्पण किया गया।

कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर,अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा नगर, केवटी, जाले, हायाघाट एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 05-05  हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं 01-01अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट एवं तारडीह में 01-01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य का उद्घाटन, शिलान्यास, कार्यारंभ व शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से किया गया।

दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम, माननीय नगर विधायक संजय सरावगी, उप विकास आयुक्त दरभंगा तनय सुल्तानिया, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।