Fri. Apr 26th, 2024

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका

Share this News

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका

BBJ-NEWS

जिले को मिली 13 हजार 800 कोवैक्सीन की डोज

संभावित तीसरी लहर से किशोरों का हो सकेगा बचाव

प्रत्येक प्रखंड के किसी एक उच्च या इंटरमिडिएट विद्यालय पर आयोजित किये जाएंगे टीकाकरण सत्र स्थल

मधेपुरा, 02 जनवरी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा 3 जनवरी से उन्हें कोविड- 19 का टीका लगाने का अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में जिले में आज से इस आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जाने लगेगा। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को सफलतापूर्वक कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली खेप में जिले को 13800 कोवैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त डोज को संबंधित सभी प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है। लिए गए निर्णय के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों एवम् किशोरियों के लिए जिले में कुल 14 टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित किए जाएंगे।

15-18 वर्ष के किशोर एवम् किशोरियों को यहां लगाए जाएंगे टीके –

– आलमनगर एन के एस हाई स्कूल,

– विहा भातू सह यू एम एस हतिऊंधा,

– चौसा जनता हाई स्कूल,

– गमहा महंत एच. यू एम् एस रानिपोखर,

– घैलाध सोनाई अनूप यू एम् एस,

– ग्वालपाड़ा मधुरम यू एम एस,

– कुमारखंड महर्षि मेंही एचएस,

– मुड़हो जोगेंद्र हाई स्कूल,

– एमडीपी एसएमपीएम् हाई स्कूल प्लसटू

– मुरलीगंज बी एल प्लस टू हाई स्कूल,

– पुरैनी जयलाल यूएमएस सपरदह,

– शंकरपुर कारी यू एम् एस, मधैली,

– सिंघेश्वर एम डी यू एम एस मनहरसा,

– उदा शास्त्री एस यू एम एस खारा

जिले में 1,38,133 किशोरों एवम् किशोरियों के टीकाकरण का है लक्ष्य –

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में

जिले के 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के अनुमानित लक्ष्य 1 लाख 38 हजार 133 को सफलापूर्वक कोविड- 19 की दोनों खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जाना है। जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में अयोजित की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा नोडल शिक्षक प्रतिनियुक्त किया जाना सुनिश्चित किया गया है। एक दिन में अधिक से अधिक किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लग सके इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनायी गई है। किशोर एवं किशोरियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर रैलियां एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश भी दिया गया है। शिक्षक – अभिभावक बैठकों का अयोजन करते हुए वर्त्तमान परिदृश्य में किशोर एवं किशोरियों के कोविड- 19 टीकाकरण की आवश्यकता एवं महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने को कहा गया है। किशोर एवं किशोरियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इन्हें 28 दिनों के बाद ही कोविड- 19 की दूसरी खुराक दी जाय ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले इनको पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। वहीं इस आयुवर्ग के जिले के किशोर एवं किशोरियां कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए जिले में चल रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीका ले सकते हैं। कोविन पोर्टल पर इस आयुवर्ग का पंजीकरण जारी है।