
डॉ. हैनिमैन अनुयायी संघ ने मनाया डॉ. हैनिमैन जयंती समारोह सह साइंटिफिक सेमिनार

छपरा :- डॉ. हैनिमैन अनुयायी संघ मढ़ौरा के तत्वाधान में 24 अप्रैल को 270वीं डॉ. हैनिमैन जयंती समारोह सह साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इसुआपुर के पार्टी पैलेस के सभागार में किया गया जिसमें सैकड़ो चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह, सचिव डॉ. परमेश्वर गुप्ता, आयोजन समिति प्रधान सह उप सचिव डॉ. एच. के. रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस साइंटिफिक सेमिनार में लखनऊ के जाने-माने होम्योपैथिक वक्ता डॉ. गौरी शंकर ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से होम्योपैथी के विकास में चिकित्सकों की भूमिका और केस टेकिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गयी।
मौके पर डॉ. एच. के. रंजन ने कहा कि डॉ. हैनिमैन की ओर से शुरू की गई यह चिकित्सा पद्धति साइड इफेक्ट रहित, हानिरहित और सुरक्षित है। आज होम्योपैथी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई चिकित्सा पद्धति है। लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन होम्योपैथी में बढ़ रहा है।