Thu. Apr 25th, 2024

पांच महीनों से नल जल का पानी बंद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share this News

पांच महीनों से नल जल का पानी बंद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जलालपुर / पवन सिंह

जलालपुर प्रखण्ड के कोपा नगरपंचायत के वार्ड संख्या-14 हरदेछपरा में मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी नल जल योजना दम घुटते नजर आ रहा है वार्ड में पंद्रह लाख के लागत से बना नल जल योजना विगत पाँच माह से बंद पड़ा हुआ है। सोमवार को ग्रामीणों ने नल जल पेयजल के लिए प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल माह से नल जल योजना बन्द पड़ा हुआ है पानी के लिए ग्रामीण सरकारी चपाकल पर डब्बे लेकर सुबह शाम लाईन लगा देते है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि छः बार समरसेबल

जला प्रत्येक घर से 100,100 रुपया चन्दा एकत्रित कर वार्ड सदस्य दुर्गा देवी के पति मुना यादव द्वारा बनवाया गया।अब समरसेबल के साथ साथ छह पाइप भी फुट चुका है जिनको लेकर ग्रामीणों ने चँदा देने से इनकार कर दिया।वही गली-नली में पुराने कार्य पर ही रिपेयरिंग करा के पैसा का उठाव कर लिया गया है।ग्रमीणों ने बताया कि इटीकरण में पूर्व में बिछाये गए खरा इटीकरण को उखाड़ कर पट बिछा दिया गया।पुराने नाली को ही मरम्मती कर पैसा का उठाव हुआ है।वही वार्ड सचिव भोला प्रसाद ने बताया कि पाँच माह से पानी बन्द है । वार्ड से कह कर थक गए आज तक कार्य नही किया गया।वही वार्ड सदस्य भोला प्रसाद ने बताया कि बिना हमसे बैठक कराये फर्जी मेरा हस्ताक्षर कर अनुरक्षण का बहाली कर दिया गया जब कि मै किसी बैठक में शामिल ही नही हूं।मौके पर पानपती देवी मो. रशीद मिया,धनजीत बिन ,अंकित कुमार साह, तारकेश्वर महतो, सिकन्दर बिन, सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि नल जल योजना में लूट – खसोट हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए।