हरपुर बाजार के मईया स्थान परिसर में दिल्ली की अक्षरधाम मंदिर के रूप में होगा दर्शन! 

Share this News

हरपुर बाजार के मईया स्थान परिसर में दिल्ली की अक्षरधाम मंदिर के रूप में होगा दर्शन! 

संवाददाता – नवनीत मिश्रा

हरपुर बाजार के मईया स्थान परिसर में शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं को भव्य पंडाल के रूप में दिल्ली की सुप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के रूप में दर्शन होगा जिसमें विराजमान नव दुर्गा देवी का भी दर्शन होगा लगभग 40 फिट उच्चे इस भव्य पंडाल को लेकर पूजा समिति के सदस्यों ने अंतिम रूप देने में लगे हैं पंडाल निर्माण को लेकर कार्यक्रम एक माह से रात दिन पति रूप को मूर्ति रूप देने में जुटे हैं कई वर्षों से पूजा समिति द्वारा मईया स्थान मंदिर परिसर में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पंडाल देखने एवं

 

पूजा अर्चना के लिए कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं इस दौरान माता के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर समिति के सदय द्वारा पूजा स्थल से लेकर साफ-सफाई लाइट साउंड आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है आचार्ययो के देख रेख में पूजन कार्य कराया जा रहा है पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि 3 दिनों तक लगातार भंडारा भी कराया जाता है वही अन्य सदस्यों ने बताया की पंडाल में मां दुर्गा एवं महिषासुर की प्रतिमा के अलावा मां शारदे, मां लक्ष्मी विघ्न विनाशक गणेश, कार्तिकेय आदि की भव्य प्रतिमा को स्थापित कराया जाता है फिलवक्त पंडाल से लेकर प्रतिमा के साथ सजावट तक कार्यक्रम अंतिम दौर में चल रहा है!