बिहार के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा तमिलनाडु में आए फेंगल तूफान का असर

Share this News

बिहार के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा तमिलनाडु में आए फेंगल तूफान का असर

पटना: बिहार में तपमान में भारी गिरावट देखने के मिल रही है. खासकर सुबह और शाम के समय पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जहां सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के मधुबनी में सबसे अधिक तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन 14 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच बिहार में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. साथ ही तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, वैशाली सहित कई जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

जानें कहां रहा सबसे कम तापमान: बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखा जा रहा है. बता दें कि बीते शुक्रवार को प्रदेश के डेहरी में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर राजधानी पटना में भी ठंड ने लोगों पर सितम बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल पटना की हवा पहले से बेहतर हो गई है और यहां के कई इलाकों का एक्यूआई लेवल 200 के नीचे जा पहुंचा है।

अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम: अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के तापमान में पहले के मुकाबले कमी आई है. तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कोहरा छाया हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड और भी बढ़ सकती है. हालांकि इन जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और एक सप्ताह बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

बिहार में कैसा रहेगा चक्रवात फेंगल का असर: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात फंगल का असर बिहार में होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है और मौसम सामान्य रहने का अनुमान जाताया जा रहा है. वहीं अगले 48 घंटों में कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है, खासकर सुबह के समय कोहरे की परत देखने को मिलेगी।

कहां रहेगा चक्रवात फेंगल का असर: चक्रवात फेंगल के आज शाम पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पहुंचने का अनुमान है. कई एयरलाइनों ने चेन्नई में कुछ समय के लिए उड़ान को स्थगित कर दिया है. चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों और पड़ोसी पुडुचेरी में भारी बारिश हुई. चक्रवात फेंगल समुद्र तट के करीब पहुंच गया और आज शाम को इसके तट पर पहुंचने की उम्मीद है. चक्रवात के पहुंचने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिससे विमान उड़ान संचालन और स्थानीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है।