
बोले पूर्व उप मुख्यमंत्री, 17 महीने में हमने दी पांच लाख नौकरी अब कर दी एक और बड़ी घोषणा; किसे होगा फायदा?

बोले पूर्व उप मुख्यमंत्री, 17 महीने में हमने दी पांच लाख नौकरी अब कर दी एक और बड़ी घोषणा; किसे होगा फायदा?
सुपौल। बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी मुख्य समस्याएं हैं। एनडीए की सरकार कमरतोड़ महंगाई लाई है। अगर हमारी सरकार आएगी तो हमलोग माई-बहिन मान योजना लाएंगे और प्रति माह 2500 रुपये सीधे उनके खाता में डालेंगे। दो सौ यूनिट बिजली भी फ्री में देंगे। वृद्धावस्था पेंशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ की जगह 15 सौ रुपये करेंगे। वे रविवार को अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
7 महीनों में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी- तेजस्वी
- तेजस्वी ने कहा कि 2020 में हमलोगों ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे। छोटे-मोटे अंतर से हमलोगों की हार हुई, लेकिन जब हम उप मुख्यमंत्री बने तो 17 महीनों में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी।
- उन्होंने कहा कि हमलोगों की जब सरकार थी तो हमलोगों का प्रण था कि जाति आधारित गणना कराएंगे, जिसे हमलोगों ने कराया। आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत की। भाजपा के आते ही आरक्षण समाप्त हो गया। महागठबंधन की 17 महीने की सरकार ने जो आरक्षण लागू किया था उसे लेकर राजद कोर्ट में लड़ रहा है।
- अभी जो बहालियां हो रही हैं उसमें भाजपा व मुख्यमंत्री के कारण पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, आदिवासी भाई आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। 16 फीसद का नुकसान हुआ है।
बिहार में 50 हजार करोड़ का निवेश कराया- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि आइटी पालिसी, स्पोर्ट्स पालिसी, टूरिज्म पालिसी को हमने 17 महीने में बनाया। जो खिलाड़ी देश के लिए, बिहार के लिए मेडल जीतकर लाए उसको भी हमलोगों ने डीएसपी रैंक तक का नौकरी देने का प्रविधान किया। 17 महीने में 70 से 72 खिलाड़ियों को नौकरी दी।उन्होंने कहा कि जो पढ़ा लिखा उसे भी नौकरी, जो खेल-कूदा उसे भी नौकरी। बिहार में 50 हजार करोड़ का निवेश कराया। आंगनबाड़ी हो, तालमी मरकज हो, विकास मित्र हो, टोला सेवक हो सबके मानदेय को दो गुना किया।

अब मुख्यमंत्री को बोलने ही नहीं दिया जाता- राजद नेता
तेजस्वी ने आगे कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि गरीब राज्य है तो विशेष राज्य का दर्जा अब क्यों नहीं दिला पाए। अब नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा तब कब मिलेगा। अब मुख्यमंत्री को बोलने ही नहीं दिया जाता है।उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में इतना खर्चीला मुख्यमंत्री किसी ने नहीं देखा होगा, जो जनता मालिकों से मिलने के लिए ही दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च करते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य है। बिहार में ला एंड आर्डर बद से बदतर हो गया है। इस मौके पर सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, एमएलसी डा. अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, संतोष सरदार, अनोज कुमार आर्य, भूप नारायण यादव आदि मौजूद थे।