Fri. Mar 29th, 2024

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने मशरक में बनाई मानव शृंखला

Share this News

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने मशरक में बनाई मानव शृंखला

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक (सारण)नये कृषि कानूनों के खिलाफ महागठबंधन के तरफ से मशरक प्रखंड राजद अध्यक्ष की अगुवाई में एनडीए सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से कृषि अध्यादेश का विरोध किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व सरपंच जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया कामेश्वर राय, डॉ ललन महतो,प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नुबाबू, राजेश तिवारी, जितेन्द्र सिंह, बच्चालाल साह,रणजीत सिंह, सरोज सिंह समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर प्रखंड उप प्रमुख साहेब

हुसैन उर्फ टुनटुन ने कृषि बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि आम से खास सभी एकजुट होकर केन्द्र की अंधी और बहरी सरकार के किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने का आह्वान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अंतिम दम तक किसानों के साथ हैं और उनके हितों के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगा। शनिवार को लंबी मानव शृंखला में आम लोगों की भी सहभागिता देखी गई।मशरक बाजार में बने मानव शृंखला में क्षेत्र के काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।