Mon. Oct 20th, 2025

माँझी से जदयू की उम्मीदवार रहीं माधवी सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Share this News

माँझी से जदयू की उम्मीदवार रहीं माधवी सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

बी.बी.एन-डेस्क

माँझी : माँझी से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली माधवी सिंह ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दे दिया है। माधवी ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दिया है। प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में श्रीमती माधवी सिंह ने लिखा है कि वे अब पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। आपको बता दे कि माधवी सिंह सारण जिले में जनता दल यूनाइटेड की महिला अध्यक्ष भी थी। उन्होंने अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। अभी हाल ही में समाप्त हुवे बिहार विधानसभा चुनाव में माधवी को कुल 29155 मत मिले थे। वे माँझी से जनता दल यूनाइटेड की उम्मीदवार थीं और चुनाव में वे तीसरे स्थान पर रहीं थीं।