Sat. Jun 21st, 2025

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री ने किया सोनपुर मेले मे लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन

Share this News

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री ने किया सोनपुर मेले मे लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन

सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन विभागीय मंत्री जनक राम ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार के शाम किया. उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने कहा, “यह प्रदर्शनी न केवल मेले की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को जागरूक करने का उत्कृष्ट माध्यम भी बन रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।कल्याण विभाग का यह प्रयास मेले में आए लोगों को प्रभावित करने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को भी प्रेरित कर रहा है कि वे अपनी योजनाओं को अधिक व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाएं। उद्घाटन के बाद मंत्री और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

मंत्री ने बताया कि प्रदर्शनी में अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पोस्टर, बैनर और डिजिटल माध्यमों के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग आसानी से लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें।उन्होंने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू की हैं। यह प्रदर्शनी उन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सार्थक प्रयास है।”
मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और लाभार्थियों को प्रेरित करना है। इस आयोजन में डिजिटल और इंटरैक्टिव माध्यमों का उपयोग किया गया है ताकि हर वर्ग के लोग इसे सहजता से समझ सकें। इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिलाध्यक्ष कृष्णा राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरकांत कुमार, राकेश कुमार, ममता कुमारी, साधना कुमारी, सुजाता कुमारी, रागिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, सीमा कुमारी सहितअनेक विकास मित्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।