Thu. Sep 11th, 2025

Nepal PM Resign: नेपाल के पीएम ओली का इस्तीफा

Share this News

Nepal PM Resigns: नेपाल में लगातार दो दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के उग्र होने के बाद काठमांडू की सड़कें धधक रही थीं. देश में भड़की विद्रोह की आग नहीं धमने के बाद पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल आर्मी ने नेपाल की स्थितियां संभाली हैं और केपी ओली नेपाल में ही हैं.

Nepal Unrest News Update: सोशल मीडिया पर बैन को लेकर शुरू हुआ प्रोटेस्ट अब बड़े संवैधानिक संकट में बदल गया है. प्रदर्शन के पहले दिन तो सोशल मीडिया मुद्दा बना रहा लेकिन इस पर से बैन हटने के बाद दूसरे दिन पूरे फोकस केपी ओली की सरकार को गिराने पर शिफ्ट हो गया. केपी ओली ने हालात देखते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नेपाल में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, जब तक कि अंतरिम सरकार का गठन नहीं हो जाता.

बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके दफ्तर में घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पीएम ओली ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी राष्ट्रपति को सौंपी. देश में लगातार चल रही हिंसा और विद्रोह की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ गया. पहले कहा जा रहा था कि ओली इस्तीफे के तुरंत बाद देश छोड़ देंगे लेकिन फिलहाल वे वहां से बाहर नहीं गए हैं.

प्रदर्शनकारियों ने फूंका ओली का घर 

नेपाल की सड़कों पर मंगलवार को साक्षात तांडव दिखा. प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ अलग-अलग जगहों पर हंगामा किया बल्कि देश की संवैधानिक इमारतों पर भी हमला किया. संसद भवन, राष्ट्रपति के निजी आवास और केपी ओली के घर को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. कुछ मंत्रियों के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी और वित्त मंत्री को तो दौड़ा-दौड़ाकर मारा था.

सुबह ही सोमवार को 19 प्रदर्शनकारियों की मौत से गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निजी आवास फूंक दिए और मंत्रियों को उनके घर में ही बंधक बना डाला जिसके बाद उन्हें चॉपर से रेस्क्यू किया गया. पड़ोसी देश नेपाल में सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने से शुरू हुई विद्रोह की चिंगारी अब पूरे नेपाल में लहक रही है. स्थिति ये है कि नेपाल के तमाम इलाकों में नई पीढ़ी के युवा हाथों में पत्थर और लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं. उन्हें नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं.

अब आगे क्या?

इस पूरे हंगामे के बाद सेना ने नेपाल में हालात संभाल लिए हैं. मंगलवार शाम को सेना की ओर से एक चिट्ठी जारी करके लोगों से शांति की अपील की गई है. हालांकि प्रदर्शन के तीसरे दिन भी नेपाल की सड़कें शांत रहने की उम्मीद नहीं की जा रही है और सेना स्थितियों से निपटने को तैयार है.