टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन जारी, 10 अनुमंडल का ऑप्शन खत्म, अब मिलेंगे इतने विकल्प

Share this News

बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन जारी, 10 अनुमंडल का ऑप्शन खत्म, अब मिलेंगे इतने विकल्प

बिहार में BPSC और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. अब टीचर्स को वर्तमान पोस्टिंग और चॉइस पोस्टिंग के बीच की दूरी बतानी होगी।

ई-शिक्षा पोर्टल पर सारी डिटेल्स डालने के बाद टीचर्स अपना लिखित आवेदन स्कैन कर अपलोड करेंगे. गाइडलाइन के अनुसार लिखित आवेदन अपलोड करना अनिवार्य है. इसके बिना फॉर्म सबमिट नहीं होगा।

ट्रांसफर लेने के लिए भरने होंगे 7 ऑप्शन

बता दें कि अब ट्रांसफर लेने के लिए कुल 7 ऑप्शन भरने होंगे. इन्हीं के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. गाइडलाइन में रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान स्थान की दूरी, महिला शिक्षकों के लिए पति की पोस्टिंग, असाध्य और गंभीर बीमारी जैसे किडनी, हृदय और लीवर से ग्रसित होना आधार है. दिव्यांग आधार के साथ ऑटिज्म और मानसिक बीमारी, विधवा और परित्यक्ता के आधार पर भी पोस्टिंग और ट्रांसफर की जाएगी।

BPSC, सक्षमता पास शिक्षक भी कर सकेंगे अप्लाई

BPSC, सक्षमता पास शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षकों को 3 विकल्प देना होगा. नई गाइडलाइन में अब 10 अनुमंडल के विकल्प को खत्म कर दिया गया है. यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा.

जिन शिक्षकों ने अपना आवेदन पहले कर दिया है. उनका आवेदन रद्द माना जाएगा. 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन कर चुके थे. अब नए प्रावधान के तहत आवेदन लिया जाएगा।