Fri. Apr 26th, 2024

पौधारोपण- आध्यात्मिक एवं वैश्विक महत्व का कार्य ।

Share this News

पौधारोपण- आध्यात्मिक एवं वैश्विक महत्व का कार्य।

रिपोर्ट-अभिषेक आनंद

आदर्श लोक कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को विवेकानंद कॉलोनी, काशी बाजार, छपरा के पैराडाइज शैक्षणिक संस्थान में जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रख्यात पर्यावरणविद् श्री मनोहर मानव जी के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच व्यापक रूप से पौधा वितरण किया गया

इस अवसर पर श्री मानव ने कहा कि पौधारोपण एक आध्यात्मिक तथा वैश्विक महत्व का कार्य है। पर्यावरण संवर्धन एवं प्रकृतिपोषण का यह यज्ञ शरीर सहित आत्मा को भी सुकून पहुंचाता है एक जीवन चक्र को संचालित करने में हम कम से कम 70 वृक्षों का जीवन पर्यंत उपयोग करते है

इस समानुपात के हिसाब से हम अपने जीवन में आंशिक तौर पर भी पौधा नहीं लगा पाते ,इस वजह से पर्यावरणीय असंतुलन एवं वायु प्रदूषण जैसे दुष्परिणामों का सामना हमारा समाज कर रहा है इस अवसर पर श्री मानव ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर नए वर्ष में करोना जैसी महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रकृति संवर्धन के पौधारोपण यज्ञ में समर्थन देकर वैश्विक मानवता के वाहक बने।