Fri. Apr 26th, 2024

डाक्टरों पर कोरोना की कहर, 168 संक्रमित

Share this News

डाक्टरों पर कोरोना की कहर, 168 संक्रमित

BBJ-NEWS

बिहार में कोरोना लगातार और तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. इसके बाद से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. एनएमसीएच के 72 जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. आरटीपीसीआर जांच में

153 में 72 जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.संक्रमित लोगों में 23 जूनियर डॉक्टर और 49 मेडिकल स्टूडेंट्स शामिल हैं. अब तक कुल 168 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, वहीं भारी संख्या में डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। फिलहाल अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में कोरोना पॉजिटिव 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।