Sat. Jun 21st, 2025

पाकिस्तानः आतंकियों ने 7 पुलिसकर्मियों का अपहरण किया

Share this News

पाकिस्तानः आतंकियों ने 7 पुलिसकर्मियों का अपहरण किया

लक्की मारवत : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के वजीर उपखंड में अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने रोचा चेक पोस्ट से 7 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक जियाउद्दीन अहमद ने इसकी पुष्टि की।

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, यह वाकया सोमवार रात का है। हथियारबंद आतंकवादी चेक पोस्ट को घेरने के बाद जबरन उसमें घुस गए और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को बंदूक के दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी राइफलें भी छीन लीं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की बड़ी टुकड़ी इलाके में पहुंची और सुदूर और पहाड़ी इलाके में अपहृत पुलिस कर्मचारियों की तलाश में चप्पा-चप्पा छाना। रोचा चेक पोस्ट उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा पर बन्नू जिले के ओटमानजई पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित है।