
पंच,सरपंचो का लम्बे अरसे से भत्ता का भुगतान नही होने पर आक्रोश,
पंच,सरपंचो का लम्बे अरसे से भत्ता का भुगतान नही होने पर आक्रोश,
संवादाता – नवनीत मिश्रा
बनियापुर (सारण) प्रखंड मे पिछले कार्यकाल 2016 से वर्ष 2021 कि ग्राम कचहरी के पंच, सरपंचो का भत्ता का भुगतान नही होने पर आक्रोश व्याप्त है।जिस मामले को लेकर सिसई पंचायत के सरपंच ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पास पत्र सौपकर मानदेय भत्ता जारी करने की गोहर लगाया है।
प्रेषित पत्र मे सरपंच योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने बताया है कि पिछले कार्यकाल 2016 से 2021 तक के 28 से 30 महीने का मानदेय भता अप्राप्त है।जिसके लिए राज्य पंचायती राज विभाग से सम्पर्क करने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पास जाने को कहा गया।उन्होंने पत्र के माध्यम से मानदेय भत्ता निर्गत किए जाने की आग्रह किया है।