Tue. Oct 21st, 2025

पति ने नहीं दिलवाई करवा चौथ पर महंगी साड़ी तो पत्नी ने सरेआम कर दी धुनाई

Share this News

पति ने नहीं दिलवाई करवा चौथ पर महंगी साड़ी तो पत्नी ने सरेआम कर दी धुनाई

बी.बी.एन-डेक्स

गाजियाबाद: करवा चौथ पर जहां पूरे देश में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही हैं, वहीं गाजियाबाद में एक पत्नी का अपने पति से जरा सी बात पर ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों थाने तक पहुंच गए. घटना मुरादनगर इलाके की है. जहां एक पति अपनी पत्नी को करवा चौथ पर साड़ी दिलाने कपड़ों के शोरूम में पहुंचा था. लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया कि साड़ी छोड़िए मार पिटाई की नौबत आ गई. पत्नी को पसंद आई 12 हजार की साड़ी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक दंपती मुरादनगर में कपड़े के शोरूम के अंदर कपड़े खरीदने पहुंचा था. करवा चौथ के लिए पति अपनी पत्नी को साड़ी दिलाने पहुंचा तो पत्नी काफी देर तक साड़ियां पसंद करती रही. जब उसे एक साड़ी पसंद आई तो उसकी कीमत 12 हजार रुपये निकली. जब पत्नी ने पति से साड़ी दिलवाने के लिए जिद की तो पति ने पहले तो उसे सस्ती साड़ी लेने के लिए समझाया और जब वो नहीं मानी तो एक थप्पड़ रसीद कर दिया.पत्नी को आया गुस्सा और हुआ ऐसा
पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने एक थप्पड़ के बदले आपा खोते हुए अपने पति की शोरूम में ही धुनाई कर दी. जब मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने थाने ले जाकर उन्हें समझाया-बुझाया. आखिरकार सुलह होने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया.