Fri. Apr 18th, 2025

प्रेरणा कैरियर प्वाइंट की छात्रा प्रिया भारती का ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर चयन

Share this News

प्रेरणा कैरियर प्वाइंट की छात्रा प्रिया भारती का ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर चयन

छपरा की बेटी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 67वीं फाइनल परीक्षा पास कर सारण व अपने गुरु का मान बढ़ाया है। रिजल्ट आने के बाद परिवार और इलाके में खुशी का माहौल है।67वीं फाइनल परीक्षा पास करने वाली प्रिया भारती का चयन ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर हुआ है अब बेटी भी बेटों से कम नहीं है। बेटी को अगर अच्छे माहौल में अच्छे ढंग से पढ़ाया जाये तो बेटियां भी परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। प्रेरणा करियर जीएस पॉइंट के डायरेक्टर व कैरियर मैटर ज्ञान प्रकाश सर ने कहा कि ग्रामीण लड़कियों के लिए सफलता प्राप्त करना मुश्किल नही है।

परिजनों का सहयोग अगर मिले तो लड़कियां बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है। प्रेरणा कैरियर पॉइंट जिले का एकमात्र संस्थान है जहां पर कर सैकड़ो बेटियां अफसर बनी हैं। हाल ही में आए बिहार पुलिस परीक्षा के रिजल्ट में प्रेरणा के छात्रों का दबदबा कायम रहा है अपने प्रतिभा से संस्थान का मान बढ़ाया है। वही प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु ज्ञान प्रकाश सर को दिया है. कहा कि उनकी हौसला अफजाई का नतीजा है कि आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं।