Wed. Apr 24th, 2024

चाइल्ड लाइन 1098 सारण को लैब के द्वारा चौकीदारों की बैठक की गई

Share this News

चाइल्ड लाइन 1098 सारण को लैब के द्वारा चौकीदारों की बैठक की गई

BBJ-DESK

मशरक थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में चाइल्ड लाइन 1098 सारण को लैब के द्वारा सभी चौकीदारों की बैठक की गई। बैठक में चाइल्ड लाइन के सदस्य अखिलेन्द्र सिंह ने कहा कि गुमशुदा बच्चा, शोषित बच्चा, घर से भागा हुआ बच्चा, बाल विवाह, बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की जानकारी आपके क्षेत्रों से प्राप्त होती है तोआप लोगों के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देना होगा। उन बच्चों को सरकार के द्वारा मिलने वाला सुविधा का लाभ होगा। सरकारी प्लान को 3 भाग में बाटा गया है। पहला ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 0 से 18 साल तक है उनको परवरिश के लिए 15सौ रुपया प्रत्येक माह दिया जाएगा। दूसरा कुष्ठ रोग के

मरीज के बच्चों को जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक होगी उनको भी 15 सौ रुपया प्रत्येक माह मिलेगा। तीसरा कोरोना काल में कोरोना बीमारी से माता या पिता की मृत्यु हो गई है उन बच्चों को जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक होगी उनको भी परवरिश के लिए 15 सौ रुपया प्रत्येक माह मिलेगा, यदि कोई अनाथ बच्चा है उसका उम्र 0 से 18 वर्ष तक है उस बच्चा को भी परवरिश के लिए पंद्रह सौ रुपया प्रत्येक माह दिया जाएगा। बताए गए निम्नलिखित सभी बातों की जानकारी होती है तो चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर कॉल करके सूचना देना होगा। उसके बाद उन लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एएसआई लक्ष्मण प्रसाद, चौकीदार राम नाथ मांझी, हृदया राय, सुधीश मांझी, मुन्ना राम, महेश राय, फागू राय के साथ-साथ सभी चौकीदार उपस्थित थे।

Latest News