
बाल भारती शिक्षा निकेतन के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

बाल भारती शिक्षा निकेतन के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन
छपरा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और इस बार बाल भारती शिक्षा निकेतन बाजार भिठी कोचिंग सेंटर के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है. कोचिंग के कई छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर जिले में टॉप रैंक हासिल की है.
चन्दन कुमार ने 462 अंकों के साथ कोचिंग में टॉप किया. जबकि दिव्या ब्याहुत 460 अंकों के साथ दूसरे और सिमरन कुमारी 454 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. काजल कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया. इसके अलावा सुदिशा कुमारी और साक्षी कुमारी ने 426-423 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनायी। अन्य सफल छात्रों में अंकिता कुमारी (411 अंक), विवेक कुमार यादव (423 अंक), साथ सैकड़ों छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग का मान बढ़ाया है. संस्था के निदेशक मुकेश सर व टीम ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और कोचिंग के बेहतर मार्गदर्शन का परिणाम है. मुकेश सिंह ने कहा कि हम छात्रों की सफलता से गर्व महसूस कर रहे हैं।
उनकी मेहनत और शिक्षकों की कोशिश ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। करियर मेंटर अर्जुन सिंह संस्थान क़े मैनेजमेंट और सभी छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया।