Thu. Sep 11th, 2025

Success Story: नौकरी छोड़कर यहां लगाया दांव…अब करोड़ों का टर्नओवर

Share this News

दिल्ली की प्रीतिका सिंह ने कामयाबी का शानदार सफर तय किया है। 2020 में 26 साल की उम्र में उन्‍होंने नौकरी छोड़कर कारोबार में कदम रखे थे। अपने कारोबार से अब वह करोड़ों की कमाई कर रही हैं।

नई दिल्‍ली: यह कहानी है दिल्ली की युवा उद्यमी प्रीतिका सिंह की। उन्‍होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में अपनी नौकरी छोड़कर कारोबारी जगत में कदम रखने का फैसला किया। उनका यह दांव सही साबित हुआ। प्रीतिका ने मार्च 2020 में ‘मोह’ नाम से अपना ब्रांड शुरू किया। यह एक फर्नीचर ब्रांड है। इसका टर्नओवर आज करोड़ों में पहुंच गया है। अपने पिता की सलाह पर उन्‍होंने यह बिजनेस शुरू किया था। आइए, यहां प्रीतिका सिंह की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

पिता की सलाह आई काम

प्रीतिका सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्‍होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में अपनी नौकरी छोड़कर ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने की ठानी। अपने पिता की सलाह और खुद की दूरदर्शिता के साथ उन्होंने मोह (Mohh) नाम का एक फर्नीचर ब्रांड खड़ा किया। यह आज करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है। प्रीतिका ने 2012 में मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के भगत सिंह कॉलेज से 2015 में बी.कॉम किया। 2016 में उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में नौकरी की। वहां उन्होंने एक साल तक 22,000 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम किया। बाद में वह किंग्स कॉलेज लंदन से इंटरनेशनल मार्केटिंग में MSc करने गईं। लंदन से लौटने के बाद उन्होंने मार्च 2018 में इंटरनेशनल हेल्थकेयर कंपनी लैबोरेटरीज ग्रैंड फोंटेन में काम किया। उन्होंने जनवरी 2020 तक वहां काम किया। जनवरी 2020 में जब उन्‍होंने यह कंपनी छोड़ी थी तब उनकी सैलरी 50,000 रुपये थी।

सिंपल रखा बिजनेस मॉडल

एक बिजनेस फैमिली से आने वाली प्रीतिका का मन शुरू से बिजनेस में लगता था। साल 2020 में उन्होंने अपने पिता के साथ एक ऐसे बिजनेस की योजना बनाई, जो उनकी मौजूदा कंपनी के संसाधनों का इस्‍तेमाल कर सके। इस तरह फर्नीचर का बिजनेस सामने आया। उन्होंने मार्च 2020 में ‘मोह’ की शुरुआत की। उनकी रणनीति सीधी थी। कम कीमत पर क्‍वालिटी फर्नीचर बेचना और सीधे ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के जरिये उत्पाद पहुंचाना। उन्होंने शुरू में पांच कर्मचारियों की एक टीम बनाई और अपने पिता की कंपनी के कारपेंटरों की मदद ली।

लॉकडाउन को मौके के तौर पर देखा

जिस समय देशव्यापी लॉकडाउन लगा, ज्यादातर बिजनेस ठप हो गए थे। लेकिन, प्रीतिका ने इसे अवसर के रूप में देखा। उनकी टीम ने महसूस किया कि ‘वर्क फ्रॉम होम’ के बढ़ते चलन के कारण स्टडी टेबल और डेस्क की भारी मांग होगी। उन्होंने तुरंत ‘WFH सीरीज’ के तहत नए डिजाइन बनाए। उत्पादों की फोटो खींचना मुश्किल था। इसलिए उन्होंने CGI (कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी) का इस्तेमाल किया और 3D मॉडल वेबसाइट पर अपलोड किए। मई 2020 में वेबसाइट लाइव हुई। जून में उन्हें पहला ऑर्डर मिला। यह उनके लिए एक बड़ी सफलता थी। इसने साबित कर दिया कि वे सही रास्ते पर हैं।

फ‍िजिकल स्‍टोर की नहीं रखी जरूरत

पहले महीने में 3.5 लाख रुपये से शुरू हुई बिक्री लगातार बढ़ती गई। चार साल में मोह ने 8,000 से अधिक फर्नीचर पीस बेचे, जिससे उनका टर्नओवर 3.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। उनका बिजनेस पूरी तरह से ऑनलाइन और ‘मेड-टू-ऑर्डर’ मॉडल पर आधारित है। इससे उन्हें कोई फिजिकल स्टोर नहीं रखना पड़ता। आज उनके पास 900 से अधिक उत्पादों की रेंज है। अपने ग्राहकों के लिए वह कस्टमाइजेशन का विकल्प भी देती हैं। इसके अलावा, मोह कई बड़े ऑफिस और स्कूलों के लिए फर्नीचर प्रोजेक्ट भी संभालती है। प्रीतिका की कहानी आने वाले उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे चुनौतियों को अवसर में बदला जा सकता है।