Sat. Apr 20th, 2024

शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ ,समाज निर्माता होते है,शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होते- समेन्द्र

Share this News

शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ ,समाज निर्माता होते है,शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होते- समेन्द्र

संवाददाता – नवनीत मिश्रा

बनियापुर(सारण) शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ समाज निर्माता होते है,शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होते,यह बाते उत्क्रमित् मध्य विद्यालय बरैठा के प्रांगण मे आयोजित एक शिक्षक के सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ जन जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही,उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का आकलम उसके वेतन से नही की जा सकती,मुख्यतिथि अलताफ आलम राजू जेडीयू प्रदेश सचिव सह पूर्व जेडीयू विधायक प्रत्याशी
मढ़ौरा विधान सभा,वही समाजसेवी मो. इल्ताफ हुसैन ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक है।माता के बाद गुरु को दूसरे

भगवान का स्वरूप माना जाता है।वही उन्होंने मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इब्राहिम के द्वारा किए गये शैक्षिक योगदान की सराहना किया।जहा मौके पर बीईओ इंद्रकांत सिंह आसमोहम्मद शिक्षक नेता विनोद राय संजय यादव नजीर हुसैन प्रदीप कुमार स्नेह लता कुमारी सच्चिनंद शर्मा मंजय लाल कुशवाहा निर्भय सिंह विजय साह सहित सीआरसी स्तर के सभी शिक्षकों ने मोहम्मद इब्राहिम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया मौके पर पंचायत के उप मुखिया अर्जुन राय विजय राय,शिवनाथ राय राजेंद्र राय इल्ताफ अंसारी आदि भारी संख्या मे समाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।