Tue. Jan 14th, 2025

BPSC टीचर बहाली में भी हुआ खेल, फर्जी सर्टिफिकेट पर जॉब कर रहे थे गुरुजी; नौकरी गई

Share this News

BPSC टीचर बहाली में भी हुआ खेल, फर्जी सर्टिफिकेट पर जॉब कर रहे थे गुरुजी; नौकरी गई

बिहार के पूर्वी चंपारण में बीपीएससी शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक बीपीएससी अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गई है।मामला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अठमुहान का है।

बिहार के पूर्वी चंपारण में बीपीएससी शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक बीपीएससी अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गई है।मामला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अठमुहान का है। यहां सुबोध कुमार की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा वर्ष 2023 में वर्ग 9-10 के लिए हुआ था। इस गड़बड़झाला के पकड़े जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब एचएम द्वारा उक्त शिक्षक के तकनीकी बीई के प्रमाण पत्र को जिला को समर्पित कर मार्गदर्शन का मांग किया था। डीईओ ने अपने जारी पत्र में कहा है कि बीपीएससी शिक्षक से अपने पत्रांक 235 को उक्त संदिग्ध प्रमाण पत्र को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया था। लेकिन शिक्षक द्वारा प्रमाण पत्र को सुधार करने को लेकर समय की मांग की गई थी। डीईओ ने पुन अपने पत्रांक 2654 द्वारा उक्त शिक्षक की सभी प्रमाण पत्रों की मांग की गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक के तकनीकी प्रमाण पत्र की जांच के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय भोपाल को भेजा जहां उप नियंत्रक परीक्षा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय भोपाल के पत्रांक 3023 द्वारा तकनीकी बी ई उत्तीर्णता का सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित कर यह बताया गया कि सुबोध कुमार का नामांकन संख्या 0546 ईसी 101016 का अभिलेख का मिलान विश्वविद्यालय के अभिलेख से नहीं हो रहा है।विश्वविद्यालय से जांच में शिक्षक का अंक पत्र फर्जी पाया गया।

विश्वविद्यालय से रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। यह उजागर हो गया कि बीपीएससी से हुई बहाली के काउंसलिंग और सर्टिफिटेक जांच में गड़बड़ी की गई। शिक्षा विभाग अन्य बीपीएससी शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की तैयारी की जा रही है। जांच की रडार में कई अन्य शिक्षक है।