Badalta Bihar, वाराणसी। पीएसी के कंपनी कमांडर पद से सेवानिवृत्त लल्लन प्रसाद की जिंदगी भर की कमाई 43 लाख रुपये साइबर ठगों ने ठग लिए थे। वाराणसी साइबर क्राइम थाना की टीम तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद रुपयों को ले आई। इन रुपयों को लल्लन प्रसाद के बैंक खाते में वापस करा दिया गया।

एसीपी विदुष सक्सेना के अनुसार 25वीं पीएसी रायबरेली में कंपनी कमांडर पद से सेवानिवृत्त हुए गाजीपुर के गहमर निवासी लल्लन प्रसाद ने पांच फरवरी 2022 को साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें जीपीएफ आदि के 73.85 लाख रुपये उनके बैंक खाते में आए थे।

चार फरवरी 2022 को उनके मोबाइल फोन पर काल आई। काल करने वाले बताया कि वह गाजीपुर ट्रेजरी से बोल रहा है। पूछा कि पेंशन किस खाते में लेना चाहते हैं। लल्लन यादव ने बताया कि ग्रामीण बैंक में पेंशन लेना चाहते हैं। इसके लिए काल करने वाले ने उनसे किक्र स्पाट नाम का एप डाउनलोड कराया।

इसके बाद एक ओटीपी भेजा और पूछा। ओटीपी बताने के बाद उनके बैंक खाते से 43 लाख रुपये निकल गए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, श्याम लाल गुप्ता, हेड कांस्टेबल गोपाल चौहान की टीम ने मामले की जांच शुरू की।

दस साइबर ठगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। उनके द्वारा संचालित उन बैंक खातों का पता लगाया जिसमें ठगी से हासिल रुपये पहुंचे थे। उन बैंक खातों को होल्ड करा दिया जिससे रुपये दूसरे बैंक खातों तक नहीं जा सके। इसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम रुपयों के वापस कराने के लिए प्रयास किया।

बैंकों से पत्राचार किया, अदालत के समक्ष रुपयों के सुबूत पेश किया। बैंकों की लीगल टीम को जरूरी जानकारी दी। इस तरह तीन साल तक लगातार प्रयास के बाद रुपये वापस मिल गए। लल्लन प्रसाद को उनके रुपये वापस मिल गए। एसीपी विदुष सक्सेना के साथ साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने उन्हें इसकी जानकारी दी।

मेहनत की कमाई के वापस मिलने पर लल्लन प्रसाद की आखों में खुशी के आंसू छलक उठे। उन्होंने पूरी साइबर टीम का आभार व्यक्त किया। साइबर ठगी के इस मामले में 17 साइबर ठगों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है।