महाराष्ट्र में यूपी की बहू ने बजा दिया डंका, पति शिवसेना में तो पत्नी इस पार्टी से बन गई विधायक
महाराष्ट्र में यूपी की बहू ने बजा दिया डंका, पति शिवसेना में तो पत्नी इस पार्टी से बन गई विधायक
HighLights
- बहू की जीत की सूचना मिलते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे
- मुंबई में भी पूर्वांचल का दबदबा कायम, मिठाइयां बांटी गई
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
स्नेहा नवीन की जीत की जैसे ही सूचना गांव में मिली कि गांव के लोग खुशी से झूम उठे। मिठाइयां बांटी गई। अबीर गुलाल उड़े। सभी ने जीत का जश्न मनाया।
पति शिवसेना में पत्नी भाजपा में
नवनिर्वाचित विधायक स्नेहा नवीन भाजपा से हैं तो उनके पति नवीन दुबे शिवसेना शिंदे गुट के नेता हैं। नवीन भी टिकट के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। उनकी पत्नी को भाजपा ने टिकट दे दिया। परिवार के बीच दोनों लोगों का अच्छा तालमेल है।
80 वर्ष पहले मुंबई गए थे परिजन
देवरिया जिले के जगन चक गांव के रहने वाले नरसिंह दुबे करीब 80 वर्ष पहले मुंबई व्यवसाय की सिलसिले में गए और वहीं के निवासी हो गए। उनके पांच पुत्र एवं दो बेटियां हैं, जिसमें श्याम सुंदर दुबे शिक्षा के क्षेत्र में महाराष्ट्र में बेहतर नेटवर्क बनाया।
स्नेहा का राजनीति से पुराना नाता
जगन चक गांव की बहू स्नेहा का राजनीति से पुराना नाता है। उनके पिता विवेक भाऊ पंडित 2009 में वसई से निर्दलीय विधायक बने, जिन्हें शिवसेना का समर्थन था। स्नेहा को यह सीट विरासत में मिली। पहली बार चुनाव मैदान में आईं और सफलता भी मिली। मुंबई के बहुजन विकास आघाडी पार्टी के जाने-माने नेता हितेंद्र ठाकुर को स्नेहा ने टक्कर दी और पराजित किया।
- मेरी बहू भले ही महाराष्ट्र में चुनाव जीती है लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों से अत्यधिक स्नेह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को पूरा करने के लिए एकजुट हैं -श्याम सुंदर दुबे, ससुर
यूपी के लोगों का मिला साथ
जगन चक्की रहने वाली मुंबई के वसई विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक स्नेहा नवीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने चुनाव में बहुत सहयोग किया। सभी लोगों की प्रति हम आभारी हैं देवरिया की धरती को मैं नमन करती हूं।