जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव तथा VIP के मुकेश सहनी ने 17 अगस्त से रोहतास जिले से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है।

इस यात्रा के क्रम में महागठबंधन के नेता 21 अगस्त को मुंगेर पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर सफियासराय हवाई अड्डा पर उतरेगा। यहीं उनके रात्रि विश्राम किए जाने की तैयारी थी, पर जिला प्रशासन ने हवाई अड्डा में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं दी है।

इसको लेकर जमालपुर के कांग्रेस विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी नीलांशु चौधरी व महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ डीएम से मिलने पहुंचे। डीएम ने सफियासराय हवाई अड्डा को छोड़ अन्य जगह की स्वीकृति देने की बात की।

इसके बाद नेताओं ने कहा कि सरकार विपक्षी पार्टियों को तवज्जों नहीं दे रही है। विपक्ष को ताज्जुब नहीं मिलेगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। नेताओं ने कहा कि हवाई अड्डा में नेताओं के रात्रि विश्राम की अनुमति मांगी पर डीएम ने इससे इंकार कर दिया।

 

ऐसे में अन्य स्थलों का चयन किया जा रहा है, जहां राहुल गांधी सहित अन्य नेता रात्रि विश्राम कर सकें। ऐसे में अब अन्य वैकल्पिक स्थान जेआरएस कालेज मैदान, बिसैप-नौ मैदान, चरवाहा विद्यालय जैसे स्थान को देखा जा रहा है।