Fri. Mar 29th, 2024

बड़ी खबर:- छपरा नगर निगम के उपमहापौर पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की हुई मांग

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • छपरा नगर निगम की राजनीतिक गलियारा में हलचल 
  • 23 वार्ड पार्षदों ने लिखित रूप से की छपरा नगर निगम महापौर से की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग ।

बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की उप धारा चार के अंतर्गत उपमहापौर पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की हुई मांग । जिसके अंतर्गत आज 23 वार्ड पार्षदों ने लिखित रूप से मुख्य महापौर छपरा निगम नगर निगम से उप महापौर के खिलाफ की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग ।

सभी वार्ड पार्षदों ने लिखित रूप से एके ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि उपमहापौर ने नगर निगम क्षेत्र की विकास में पारदर्शिता नहीं दिख रहा है।

आरोप :-

  • जनहित मामलों की अनदेखी करना।
  • सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है ।
  • प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था चौपट हो गई है।
  • NGO द्वारा संचालित डोर टू डोर सफाई कार्य सभी वार्ड में पारदर्शिता के साथ नहीं हो रहा है।
  • नगर निगम पार्षदों की अपेक्षा हो रही है।