मशरक चनदेस्वर मोड़ व ऋषभ रेस्टोरेंट के पास चोरो ने 4 दुकानों में चोरी का अंजाम दिया।

Share this News

मशरक चनदेस्वर मोड़ व ऋषभ रेस्टोरेंट के पास चोरो ने 4 दुकानों में चोरी का अंजाम दिया।

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मसरख (सारण ) मशरक थाना क्षेत्र के सीवान शीतलपुर मार्ग एस एच 73 सड़क पर चंदेश्वर मोड़ स्थित ऋषभ रेस्टोरेंट के सामने एक साथ तीन दुकानों में चोरी एवं एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया गया । जिसमें पहलाद तिवारी पिता ब्रज कुमार तिवारी की किराना दुकान से 13,500 रुपए नगदी एवं और आधार कार्ड ,पैन कार्ड चोरी कर लिए गए । वही मुकेश सिंह कुशवाहा पिता कृष्णा सिंह कुशवाहा की राहुल इलेक्ट्रॉनिक दुकान से

9000 हजार रुपए नगदी, वार्ड सदस्य राजेश सिंह के पान दुकान से 2500 रुपए नगदी चोरी एवं ललित प्रसाद के पान दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया गया। मसरक थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिसके कारण यहां के दुकानदारों और व्यवसायियों में डर एवं खौफ का माहौल बना हुआ है। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एवं इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने घूम घूम कर चोरी किए गए दुकानों का जायजा लिया ।