Thu. Mar 28th, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर भाजपा सारण ने किया गोष्ठी का आयोजन

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

विश्वरक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के तत्वधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा 2014 में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया तभी से प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस तथा विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाने लगा। रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और स्वयं पहल करने की ताकि स्वैच्छिक रक्तदान की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके और रक्त के अभाव में किसी को जीवन का दामन न छोड़ना पड़े। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा “वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।” इस विश्व रक्तदान दिवस सह विश्व रक्तदाता दिवस पर हम सभी लोगों को अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान एक स्वास्थ्यवर्धक प्रक्रिया है। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी परिवार को खुशियों से भर देगा। गोष्टी को भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अनु सिंह, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान आदि ने आदि ने संबोधित किया।
गोष्टी के पश्चात कोरोना बीमारी से हुई मृत्यु के लिए दो मिनट का मौन रख कर सभी को श्रद्धांजलि दी गई।