Mon. Oct 20th, 2025

मशरक थाना परिसर शिव मंदिर में हुआ आदर्श विवाह

Share this News

मशरक थाना परिसर शिव मंदिर में हुआ आदर्श विवाह

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक प्रखंड के गंगौली पंचायत के घोघिया गांव निवासी महादलित टोला के किसी राम की पोती और बाला लखंदर की पुत्री रीना कुमारी की शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार की दोपहर में पूर्वी चम्पारण जिले के पोखरा कोटरकर गांव निवासी स्व योगेन्द्र राम के पुत्र सुरेश राम के साथ आदर्श विवाह धूमधाम सम्पन्न कराया गया। शिव मंदिर के परिसर में मंदिर के पुरोहित ने हिन्दू रीति रिवाज से आदर्श विवाह संपन्न कराया जिसमें आस पास और गांव के लोग बराती बने ।शादी में आई औरतें शादी की गीत गई और धूमधाम विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।