Mon. Oct 20th, 2025

राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान हुआ तेज

Share this News

राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान हुआ तेज

बी.बी.एन-डेस्क

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण कार्य हेतू निधि समर्पण अभियान कार्य हेतू आज नगरा के बी बी राम स्कूल में निधि प्राप्त किया गया इस अवसर पर नगरा प्रखंड के निधि समर्पण अभियान प्रमुख अनुप कुमार , स्कूल के शिक्षक विष्णु कुमार, अभियान के सहयोगी

अभिशेख कुमार,रविशेखेर कुमार के साथ ही सभी स्कूल के शिक्षक मौजुद रहे। अब सिर्फ अभियान का दो दिन बचा है नगरा प्रखंड के जो भी राम भक्त सहयोग राशि देना चाहते हैं । आपके अगल बगल ही राम भक्त मौजुद है । वो आपको रसीद काट कर दे देंगे चाहे वो योगदान 10 रुपया ही क्यू ना हो ।