Thu. Mar 28th, 2024

रावण वध को लेकर आयोजन समिति की बैठक

Share this News

रावण वध को लेकर आयोजन समिति की बैठक

संवाददाता अभिषेक आनंद 

विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम  प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया। शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनील कुमार

सिंह को बनाया गया। प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं,सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं। मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।  राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं। बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा,सचिव राजू नयन शर्मा,मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय,उपाध्यक्ष श्याम

बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी,तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा, डाॅक्टर राज नाथ सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित हुए। बैठक के अन्त में विजया दशमी समारोह समिति के संरक्षक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के असामयिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई।