Wed. Jan 21st, 2026

गिता सुख फाउंडेशन द्वारा शिव बरातियों के बिस्कुट, पानी और फ्रुटी पिलाकर किया गया स्वागत

Share this News

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर छपरा में महादेव शिव के बरातियों के स्वागत मे समाजसेवी संस्था गीता सुख फाउंडेशन सारण के सदस्यो ने भगवान बजार रोड मे शिव बरात में शामिल कलाकारों को बिस्कुट पानी और फ्रुटी पिलाए बरात मे आये हुऐ श्रध्दालुओं भी इस प्रकार सेवा करते देख आश्चर्य थे। एवं उनलोगों ने इन सदस्यों की हौसला भी बढ़ाए संस्था संस्थापक सह अध्यक्ष अदित्या कुमार के नेतृत्व में रंजीत कुमार, रवि कुमार,प्रतीक मिश्रा, जावेद खान, सुमित कुमार रोहित कुमार, पप्पू कुमार,साबिर जी, श्रवण कुमार मुके कुमार,संदिप कुमार, विक्रम गुप्ता, मिलन कुमार,राहुल कुमार, ने भरपूर सहयोग दे कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।