Thu. Oct 16th, 2025

छत्तीसगढ़: दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व देवर गिरफ्तार

Share this News

छत्तीसगढ़/रायगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। मनेद्रगढ़ पुलिस ने कालिंदी कुंज स्थित मकान पर गुरुवार को छापा मारकर पति विकास अग्रवाल व देवर पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य अरोपी फरार हो गये हैं। इन पर शादी में दहेज को लेकर युवती को प्रताड़ित करने का आरोप हैं। मनेद्रगढ़ की युवती ने रायगढ़ स्थित अपने ससुराल के खिलाफ कुछ वर्ष पहले दहेज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर पुलिस ने दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।