Wed. Apr 17th, 2024

जानिए कहां है बालाकोट और कैसे जुड़ा है लादेन से

Share this News

-एबोटाबाद के पड़ोस में, जहां अमेरिका ने लादेन को मारा था
-एलओसी से 50 किमी दूर, ऊरी से भी है पास
नई दिल्ली  (हि.स.)। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाजों ने बालाकोट में चल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। बालाकोट पाकिस्तान के मुज्जफराबाद सेक्टर में है, जो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 190 किमी. दूर है। बालाकोट पाकिस्तान के एबोटाबाद से महज 50 किमी दूर है। ये वही जगह है, जहां अमेरिकी फौज ने एक सीक्रेट ऑपरेशन करके ग्लोबल आतंकी ओसामा-बिन-लादेन को उसके ही घर में मार डाला था। इससे पहले की पाकिस्तानी फौज को पता चल पाता, अमेरिकी कमांडोज़ लादेन का शव लेकर चले गए थे। आश्चर्य की बात है कि एबोटाबाद में ही पाकिस्तान मिलेट्री अकादमी(पीएमए) है। यह एलओसी से महज 50 किमी दूर है। ये उरी से भी पास है, जहां हाल ही में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा इलाके का ये कस्बा आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां धार्मिक कट्टरपंथियों की हुकूमत चलती है। इसी के चलते मसूद अजहर ने अपने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्प यहां पर बनाए थे। मसूद अजहर ने अपने रिश्तेदार यूसुफ अजहर को इन ट्रेनिंग कैम्पों का मुखिया बनाया, जिस पर जैश आतंकियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक बालाकोट के इन्हीं कैम्प में भारत के पुलवामा सहित अनेक आतंकी हमलों की साजिश और प्रैक्ट्रिस की गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद ने यहां पर एक स्कूल की शक्ल में आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प स्थापित किया था, जिसमें बाकायदा बड़ी-बड़ी इमारतें, जिम, स्विमिंग पुल, ट्रेनिंग मैदान, कॉन्फ्रेंस हॉल, परेड ग्राउंड जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद थीं।