Thu. Sep 25th, 2025

मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने ईसीआई ने आयोजित की दो दिवसीय कार्यशाला

Share this News

नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने और इसके लिए उनकी राह आसान बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 03 जुलाई से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी.रावत इसका उद्घाटन करेंगे। कार्यशाला में विकलांग व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने वाले मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र के दौरान चुनाव आयोग की ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ (एसवीईईपी) पहल के लिए एक समर्पित पोर्टल भी लांच किया जाएगा। बाद में सभी राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के सशक्तीकरण पर अपने-अपने विचार रखेंगे। बाद में 3 महीने तक यह राष्ट्रीय कार्यक्रम जिला और राज्य स्तर पर विचार-विमर्श के लिए चलाया जाएगा ताकि ऐसे लोगों की पहचान हो सके जो चुनाव प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं। कार्यक्रम में ऐसी चुनौतियों को खोजने और उसका समाधान ढूढने का प्रयास किया जाएगा जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में उन लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।