Wed. Apr 24th, 2024

रोशन हुआ एक हजार साल पुराना शिल्प-वैभव

Share this News

No

बांसवाड़ा, 08 जनवरी (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले में खजुराहो के समकालीन और दसवीं शताब्दी के पुरातात्विक महत्ता वाले अरथूना मंदिर समूह की विशेषता को देश-दुनिया तक पहुंचाने की दृष्टि से आयोजित तीन दिवसीय अरथूना-माही महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ। उत्सव के तहत सोमवार को सम्पूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया गया। इस परिसर में कुल 53 मंदिर सुरक्षित स्थिति में हैं।इनमें से मुख्य शिव पंचायतन मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक मंदिरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया।
इन मंदिरों के निर्माण के लगभग एक हजार सालों में यह दूसरा मौका था, जब रात में यह मंदिर इस तरह से रोशन हुए हों। पिछले वर्ष भी सात जनवरी को महोत्सव के तहत मंदिरों को इसी तरह रोशन किया गया था।