Wed. Apr 24th, 2024

अरथूना-माही महोत्सव में गूंजे मोहन वीणा के सुर

Share this News
No

बांसवाड़ा, 08 जनवरी (हि.स.)। कला-संस्कृति और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत के साथ नैसर्गिक सौंदर्यश्री को अपने आंचल में समाहित करने वाले बांसवाड़ा जिले को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए आयोजित हो रहे अरथूना-माही महोत्सव में सोमवार रात अरथूना में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार व ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट ने मोहन वीणा पर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी।
इस रंगारंग शास्त्रीय संगीत निशा में उन्होंने तंत्री सम्राट पं. सलिल भट्ट के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। उनके साथ हिमांशु महंत ने तबले पर संगत की। भट्ट को सुनने के लिए न सिर्फ जिले अपितु दूर-दराज से संगीत रसिक यहां पहुंचे थे।
इस शास्त्रीय संगीत निशा के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया थे। इस मौके पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश फूल सिंह तोमर, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पूर्व विधायक कांता भील व रमेश पंड्या, इंडिया सीमेंट के यतेंद्र शाह व एके पांडेय, राजेश टेलर, पर्यटन उन्नयन समिति के संरक्षक जगमाल सिंह और बड़ी संख्या में संगीत रसिक मौजूद रहे।
पं विश्व मोहन भट्ट ने राजस्थान की धरा के प्रतिनिधि गीत केसरिया बालम से अपनी प्रस्तुति शुरू की तो मौजूद लोग झूम उठे। इसके बाद उन्होंने कई राग रागिनियों में मोहन वीणा पर प्रस्तुतियां दी।